नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने और सत्ता से हटाने के लिए देश की कई विपक्षी पार्टियों(Election Result 2023) ने एक साथ आकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया था। दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से समाजवादी पार्टी के साथ सीट को शेयर करने पर इंडिया गठबंधन में तकरार देखी गई। जिसका नतीजा मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में देखने को मिल रहा है। जहां हो रही मतगणना के दौरान बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक दल के नेता रोहित अग्रवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन को अपना दिल बड़ा करने की जरूरत है और यह भी समझना होगा कि हमें आपस में लड़ना है या फिर जनविरोधी ताकत से लड़ना है। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव(Election Result 2023) के दौरान सीट शेयरिंग किए जाने को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच हुए विवाद पर बोलते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले आपस में लड़ने से इसका सीधा फायदा विपक्षियों को ही मिल रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि मतगणना के अनुसार बीजेपी ज्यादा बड़े अंतर से नहीं जीत रही है। भले ही सत्ता में बीजेपी आती नजर आ रही हो। लेकिन इसे एकतरफा जीत कहना सही नहीं होगा। जहां जनता का रूझान बहुत मजबूती के साथ विपक्षी पार्टियों के साथ भी नजर आ रहा है। उनका कहना है कि विपक्षी पार्टियों ने जनता के दिल में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। वहीं उनकी सबसे बड़ी कमी आपस में लड़ना रही। जिसका खामियाजा उन्हें रुझान में देखने को मिल रहा है।
आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल के मुताबिक इंडिया गठबंधन में दिखी तकरार के कारण जनता में अविश्वास की भावना पैदा हुई। जिसके कारण जनता के बीच निगेटिव मैसेज जाता है, तो जनता को समझ नहीं आता है और जनता कंफ्यूज हो जाती है। वहीं इस दौरान रोहित अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मदारी पार्टी है उसको अगर हराना है तो गठबंधन के लिए बड़े दिल के साथ-साथ साफ दिल भी रखना होगा।
यह भी पढ़े: Election Results 2023: बीजेपी की दीया कुमारी 71 हजार वोटों से जीतीं, बन सकती हैं राजस्थान की सीएम
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…