Election: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद किस पार्टी की सरकार बनेगी ये तो तय हो गया है, लेकिन मिजोरम और तेलंगाना को छोड़कर बाकी 3 राज्यों में अभी नए सीएम की तस्वीर साफ नहीं हुए है।
आपको बता दें कि पांच राज्यों में से तीन बीजेपी ने जीत दर्ज की है, जबकि एक में जेडपीएम और एक राज्य में कांग्रेस विजयी रही. वहीं तेलंगाना के लिए कांग्रेस ने रेवंत रेड्डी का नाम तय कर दिया है, जबकि मिजोरम में जेडपीएम के लालदुहोमा प्रदेश के नए सीएम होंगे. अब सिर्फ राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तस्वीर साफ नहीं हुई है. इन तीनों ही राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में भाजपा ने कहीं भी सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था और उसने पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था. भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री फेस के कई दावेदार हैं. इसमें कैलाश विजयवर्गीय का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल जैसे नाम भी रेस में हैं।
राजस्थान में भी भाजपा के सामने यही समस्या है. यहां भी मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम हैं. इसमें राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, दीया कुमारी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जैसे नाम सीएम के लिए आगे चल रहे हैं. हालांकि महंत बालकनाथ भी मुख्यमंत्री की रेस में बड़े दावेदार बताए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम रमन सिंह, विपक्ष के नेता धरमलाल कौशिक, पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी और राज्य भाजपा अध्यक्ष अरुण कुमार जैसे नाम सीएम की रेस में बताए जा रहे हैं. अब इनमें से किसी एक का नाम पार्टी को फाइनल करना है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…