नई दिल्लीः लखनऊ: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर दिए गए बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। इस बीच मीडियाकर्मीयों ने अखिलेश के चाचा और सांसद राम गोपाल यादव से जब इस बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कमलनाथ का बिना नाम लिए करारा प्रहार कर दिया है।
दरअसल पत्रकारों ने राम गोपाल से पूछा कि कांग्रेस के नेता, सपा के लिए अनाप – शनाप बातें बोल रहे हैं, कमलनाथ ने भी कुछ स्टेटमेंट दिए थे, इस पर राम गोपाल ने कहा, ‘रहने दो यार, हमें इस पर कुछ नहीं कहना है। ये लोग छुटभैये नेता हैं ये। इसके अलावा मैं कोई कमेंट नहीं करूंगा, अखिलेश पहले ही इस पर बोल चुके है। मैं फिर से इस पर नहीं बोलूंगा।
सीट शेयरिंग को लेकर हुआ विवाद
विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों में विवाद बढ़ने लगा है। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा के बीच सीट बंटवारे को लेकर तल्खी बढ़ गई है। कुछ दिन पहले ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पूर्व एमपी सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था अरे छोड़िए , अखिलेश , वखिलेश को।
अखिलेश यादव ने लगाया था आरोप
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया था और सीटों शेयरिंग में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह तक की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे। अखिलेश के इस बयान पर जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि अरे छोड़िए, अखिलेश, वखिलेश को। हम एमपी में सरकार बना रहे है।
कमलनाथ के बयान पर भड़के सपा कार्यकर्ता
कमलनाथ के इस बयान पर सपा कार्यकर्ता क्रोधित हो गए। वही अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को टिप्पणी करने से पहले सोच विचार करना चाहिए। कांग्रेस के ऐसे व्यवहार से उनके साथ कौन खड़ा होगा ? अगर बीजेपी से आपसी छीटाकंशी कर चुनाव लड़ेंगे तो कभी कामयाब नहीं होंगे। उन्होंने कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिनके नाम में ही कमल हो वह वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो कहेंगे नहीं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…