Election Rally: पीएम मोदी आज नीमच और बड़वानी में करेंगे संबोधित, 15 नवंबर तक चलेंगी चुनावी रैलियां

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों लगातार अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी […]

Advertisement
Election Rally: पीएम मोदी आज नीमच और बड़वानी में करेंगे संबोधित, 15 नवंबर तक चलेंगी चुनावी रैलियां

Deonandan Mandal

  • November 9, 2023 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार की तैयारी पूरी कर ली है. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों लगातार अलग-अलग जगहों पर सभाओं को संबोधित कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रचार में लगातार जुटे हुए हैं. पीएम मोदी आज यानी 9 नवंबर को नीमच और बड़वानी में रैली करने वाले हैं।

पीएम मोदी की चुनावी प्रचार के लिए 15 नवंबर तक लगातार रैलियां हैं. बता दें कि पीएम मोदी की रैलियां चार नवंबर से शुरू हुई जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के रतलाम में दोपहर दो बजे एक रैली को संबोधित किया. पांच नवंबर को पीएम की अन्य प्रस्तावित रैलियों में सिवनी के लखनादौन और खंडवा शामिल थे. 7 नवंबर को सीधी और सतना, 8 नवंबर को पथरिया, मुरैना और गुना में जनसभा को संबोधित किया. इसी कड़ी में आज यानी 9 नवंबर को पीएम मोदी नीमच और बड़वानी में रैली करने वाले हैं. इसके बाद 13 नवंबर को छतरपुर, 14 नवंबर को झाबुआ और इंदौर, 15 नवंबर को बैतूल में रैली को संबोधित करेंगे।

पांच राज्यों में हैं चुनाव?

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनावी बिगुल में डंका बज चुका है. मिजोरम में सबसे पहले सात नवंबर को वोटिंग हो चुकी है साथ ही सात नवंबर को छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान भी हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. वहीं 25 नवंबर को राजस्थान में और 30 नवंबर को तेलंगाना में वोटिंग होगी. पांचों राज्यों में नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement