Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: छतीसगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है

Election: छतीसगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमला किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के […]

Advertisement
Election: छतीसगढ़ में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है
  • November 13, 2023 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर हमला किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जब मैं मुंगेली आया हूं, महामाया माई की इस धरती पर आया हूं, तो पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कुशासन की समाप्ति का जयघोष हो रहा है। प्रथम चरण की वोटिंग से ये स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ से जा रही है। कांग्रेस समझ गई है ये चला-चली की बेला आ चुकी है।

प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में हुई वोटिंगः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा प्रथम चरण में भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आज मैं विशेष रूप से छत्तीसगढ़ की महिलाओं और युवाओं का आभार प्रकट करना चाहता हूं। मैं जनता के मजबूत फैसले को भाजपा के प्रति उनके विश्वास और लगाव को आदरपूर्वक नमन करता हूं। आप सभी जो इस धूप में तप कर रहे हैं। मैं आपकी ये तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा। आपके इस तपस्या के बदले विकास करके आपको लौटाऊंगा, ये मेरी गारंटी है। हर तरफ एक ही आवाज है – 3 दिसंबर को भाजपा आवत है।

अब कांग्रेस सरकार को कुछ दिन ही बाकी

कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा के आने का मतलब है छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा। पीएम मोदी ने कहा कि नौजवानों के सपने पूरे होंगे। यहां की मां – बहनों का जीवन और आसान होगा। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाएंगे और पर सख्त कार्रवाई करेंगे। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड और वादा है कि भाजपा ने बनाया है, भाजपा ही संवारेगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आपको 5 साल तक लूटा है, अब इनकी विदाई का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं। यहां की महिलाओं ने मन बना लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए।

Advertisement