Election: राजस्थान में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, कमल का निशान ऐसे दबाओ जैसे उन्हें फांसी……

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधबार को राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया है। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी का भाषण भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, लाल डायरी पर ज्यादा फोकस रहा। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए […]

Advertisement
Election: राजस्थान में कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, कमल का निशान ऐसे दबाओ जैसे उन्हें फांसी……

Sachin Kumar

  • November 15, 2023 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधबार को राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया है। भाषण के दौरान पीएम मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी का भाषण भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, लाल डायरी पर ज्यादा फोकस रहा। पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को सजा दीजिए, कमल का बटन ऐसे दबाना है जैसे उन्हें फांसी दे रहे हो।

कांग्रेस सरकार कमीशन खा जाती है

पीएम मोदी ने कहा कि मैं दिल्ली से जल जीवन मिशन का पैसा भेजता हूं, लेकिन ये कांग्रेस के लोग आदतन मजबूर हैं, उसमें भी कमीशन खा जाते हैं। कांग्रेस के लोग पानी जैसे पुण्य काम में भी पैसे कमाने का धंधा करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं।

माताओं – बहनों का घर से निकलना मुश्किल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डालीबाई की इस पावन धरा पर माताओं-बहनों के मान सम्मान के लिए जान की बाजी लगा दी जाती है। ऐसे राज्य को कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति अत्याचार में सबसे आगे ला दिया है। हमारी माताओं-बहनों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है, मासूम बच्चियां भी सुरक्षित नहीं हैं। यहां कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं। राजस्थान में कांग्रेस विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं।

लाल डायरी के पेज बाहर आए

पीएम मोदी ने कहा कि लोग लाल डायरी को फर्जी बताते हैं, लेकिन अब उसके पन्ने बाहर आने लगे हैं। अब राजस्थान में एक भी कांग्रेसी नहीं जीतना चाहिए ? कोई कांग्रेस उम्मीदवार आए तो उससे सवाल करना कि लाल डायरी का क्या माजरा है, ये डायरी किसकी है।

सोना आलू से नहीं बना पाए

आगे पीएम मोदी ने कहा कि लॉकरों में लूटा हुआ माल नजर आ रहा है। राजस्थान में लॉकरों से रुपए और सोना मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ये सोना आलू से नहीं बना है। नहीं तो ये जाकर कह देंगे कि हमने आलू से बनाया है। ऐसे लॉकर और भ्रष्टाचार करने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए। पहली कार्रवाई आम जनता करे। मतदान वाले दिन आप कमल का निशान ऐसे दबाओ कि उनको फांसी दे रहे हो।

Advertisement