September 30, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: कभी आसीन थे सीएम पद पर, अब दो-दो सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
Election: कभी आसीन थे सीएम पद पर, अब दो-दो सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Election: कभी आसीन थे सीएम पद पर, अब दो-दो सीट से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : March 26, 2024, 8:36 pm IST
  • Google News

नई दिल्लीः सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग दो विधानसभा सीटों पर ताल ठोकेंगे। पार्टी ने मंगलवार यानी 26 मार्च को यह घोषणा की। सिक्किम में 32 विधानसभा सीटों और लोकसभा की एक सीट के लिए 19 अप्रैल को एक साथ मतदान होगा।

प्रत्याशियों की सूची में बदलाव

एसडीएफ संसदीय बोर्ड की सोमवार यानी 25 मार्च की देर रात हुई बैठक के बाद यह तय किया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री पोकलोक-कामरंग सीट के अलावा नामचेबुंग सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने पहले घोषित की गई उम्मीदवारों की सूची में बदलाव भी किया है। गौरतलब है कि पवन कुमार चामलिंग लंबे समय तक सिक्किम के सीएम रहे हैं।

कई उम्मीदवारों को बदला गया

एसडीएफ की कैंडिडेट लिस्ट में पूर्व मंत्री सोमनाथ पौडयाल, संगीता भंडारी के स्थान पर रेनोक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि अनूप थतल वेस्ट पेंडम विधानसभा सीट से चुनाव में भाग्य आजमाएंगे। टीआर खुलाल मानेबुंग डेंटम विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि टीका नेपाल और सुमन प्रधान क्रमश: ज्ञालसिंग-बर्मियोक तथा नामथांग-रातेपानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। रिचेंगपोंग विधानसभा सीट से एस पी भूटिया के स्थान पर नोर्डेन भूटिया की उम्मीदवारी को तय कर दिया गया है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन