नई दिल्लीः पांच में से चार राज्यों के मतगणना जारी है लेकिन तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में आ रहे रुझानों के अनुसार तीनों प्रदेशों में बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हालांकि जीत के बावजूद बीजेपी के लिए मुसीबत कम होने वाली नहीं है। बता दें कि […]
नई दिल्लीः पांच में से चार राज्यों के मतगणना जारी है लेकिन तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ़ में आ रहे रुझानों के अनुसार तीनों प्रदेशों में बीजेपी अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। हालांकि जीत के बावजूद बीजेपी के लिए मुसीबत कम होने वाली नहीं है। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी सीएम पद के उम्मीदवारों का नाम फाइनल करना। वहीं छतीसगढ़ में बीजेपी के लिए रमन सिंह सहित कई चेहरे सीएम पद के दावेदार है।
अभी तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 54 सीटों पर आगे चल रही और कांग्रेस 35 सीटों पर। वहीं बीजेपी ने जादुई आंकड़ा 46 को पार कर लिया है और बहुमत की तरफ बढ़ रही है। अब बीजेपी सीएम पद के लिए रमन सिंह को चुनेगी या किसी और को क्योंकि रमन सिंह लगातार 15 सालों तक प्रदेश के सीएम रह चुके है। वहीं रमन सिंह के अलावा अरुण साव, विजय बघेल, सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल और रेणुका सिंह भी सीएम पद के दावेदार है।
छतीसगढ़ में लगातार 15 सालों तक 2003 से लेकर 2018 डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार चलाने वाली बीजेपी इस बार भी उनको सीएम बना सकती है लेकिन इस बार वो उतने मजबूत नहीं आ रहे हैं। बता दें कि बीजेपी ने अन्य राज्यों सहित छतीसगढ़ में पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ी है। वहीं पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़ने का रननीति बीजेपी के लिए काम कर गया है क्योंकि एमपी, राजस्थान और छतीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने के दहलीज पर खड़ी है।