नई दिल्लीः नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने विपक्षी गठबंधन में आपसी मतभेद को दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मौजूदा तनाव पर उमर अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की स्थिति अभी मजबूत नहीं है। […]
नई दिल्लीः नेशनल कॉन्फ्रेस के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने विपक्षी गठबंधन में आपसी मतभेद को दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बताया है। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मौजूदा तनाव पर उमर अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस की स्थिति अभी मजबूत नहीं है। कुछ आंतरिक झगड़े हैं जो बिलकुल नहीं होने चाहिए। खासकर उन चार से पांच राज्यों में जहां मतदान हैं।
गठबंधन दलों की आपसी लड़ाई पर चिंता जाहीर करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, “जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है। दोनों ने कहा है कि वे मध्य प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यह इंडिया गठबंधन के लिए अच्छा नहीं है
विपक्षी गठबंधन इंडिया के सहयोगी दल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर विवाद है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर सीट-बंटवारे की रणनीति करने का आरोप लगाया था। मध्य प्रदेश में कोई सीट नहीं देने पर अखिलेश यादव ने इसे कांग्रेस का धोखा माना है। वो सार्वजनिक रूप से सहयोगी कांग्रेस पर हमला कर रहे है।
उन्होंने कहा कि गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस ने अखिलेश यादव की नाराजगी को दूर करने की कोशिश भी नहीं की। अखिलेश यादव के विश्वासघात के आरोप के बारे में पूछे जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से कहा था अरे भाई छोड़ो अखिलेश वखिलेश (अखिलेश यादव के बारे में भूल जाओ )