Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election:एमपी- राजस्थान से लगी सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चुनाव को देखते हुए उठाया गया कदम

Election:एमपी- राजस्थान से लगी सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चुनाव को देखते हुए उठाया गया कदम

नई दिल्लीः अगले महीने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों में विधानसभा होने है। इसे लेकर गुजरात ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी सूचना दी। सरकार ने एक नोटिस जारी करते […]

Advertisement
Election:एमपी- राजस्थान से लगी सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा, चुनाव को देखते हुए उठाया गया कदम
  • October 21, 2023 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अगले महीने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों में विधानसभा होने है। इसे लेकर गुजरात ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश से लगी अपनी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी सूचना दी। सरकार ने एक नोटिस जारी करते हुआ कहा कि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अवैध हथियारों, मादक पदार्थ, जाली मुद्रा को रोकने के लिए ये कदम उठाए गए है। इसके साथ ही दोनों राज्यों की सीमा से लगे गुजरात के जिलों में 48 अंतरराज्यीय चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं।

गुजरात से सटे जिलों में बढ़ाई गई सुरक्षा

गुजरात के पांच जिलों- बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद और महिसागर की सीमाएं राजस्थान से सटी हुई है। वहीं दो जिला दाहोद और छोटा उदयपुर की सीमाएं मध्य प्रदेश से लगी हैं। सरकार ने कहा कि पुलिस महानिदेशक शमशेर सिंह के आदेश पर 48 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं। जिनमें से 37 राजस्थान और 11 मध्य प्रदेश से लगी बॉर्डर पर हैं। राज्य सरकार ने कहा कि सीमाओं पर तैनात पुलिस अपराधियों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेगी। इसके साथ ही अवैध हथियारों एवं मादक पदार्थों जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकेगी। वहीं गुजरात में शराब की बिक्री, निर्माण और उपभोग पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सख्त कानून है।

7-30 नवंबर के बीच चुनाव

चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में 7-30 नवंबर के बीच मतदान होंगे। सभी राज्यों की मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मध्य प्रदेश और राजस्थान में क्रमश: 17 नवंबर और 25 नवंबर को मतदान होगा।

Advertisement