Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election : भतीजे आकाश आनंद की स्क्रिप्ट मायावती ने कर दी तैयार, भीम आर्मी से बिगड़ेगा बीएसपी का प्लान

Election : भतीजे आकाश आनंद की स्क्रिप्ट मायावती ने कर दी तैयार, भीम आर्मी से बिगड़ेगा बीएसपी का प्लान

जयपुर : बसपा प्रमुख मायावती ने अपने राजस्थान के चुनावी रथ की कमान भरोसेमंद अपने भतीजे आकाश आनंद को दे दी है. ऐसा लग रहा है की आकाश आनंद ही मायावती के उत्तराधिकारी हैं, बता दें आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और वह बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. ये रणनीति […]

Advertisement
Election : भतीजे आकाश आनंद की स्क्रिप्ट मायावती ने कर दी तैयार, भीम आर्मी से बिगड़ेगा बीएसपी का प्लान
  • October 24, 2023 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर : बसपा प्रमुख मायावती ने अपने राजस्थान के चुनावी रथ की कमान भरोसेमंद अपने भतीजे आकाश आनंद को दे दी है. ऐसा लग रहा है की आकाश आनंद ही मायावती के उत्तराधिकारी हैं, बता दें आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं और वह बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. ये रणनीति भी मायावती की ही है.

भतीजे आकाश आनंद को राजनितिक रूप से कैसे स्थापित किया जाये इसकी स्क्रिप्ट मायावती ने खुद लिखा दी. आपको बता दें इसी साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जिन राज्यों में बसपा को सबसे अधिक उम्मीद है वहां की जिम्मेदारी आकाश आनंद को दे दी है.

राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस में कांटें की टक्कर है अगर ऐसे में बसपा की सीटें आ जाती हैं तो बसपा किसी की भी सरकार बनवा दे तो मायावती गेमचेंजर बन सकती हैं. पिछली बार भी कांग्रेस को बहुमत से एक सीट काम मिली लेकिन बसपा छह सीटें जीती ऐसे में मायावती को ऐसे ही चुनावी चमत्कार की उम्मीद है, और इसी उम्मीद में उन्होंने राजस्थान की जिम्मेदारी अपने भतीजे आकाश आनंद को दे दी है.

मायावती करेंगी मध्यप्रदेश से शंखनाद

बता दें अगले महीने से मायावती बसपा का चुनाव प्रचार करेंगी इसी शुरुआत वह एमपी के दतिया से करेंगी। वह रोड शो और टाउन हॉल जैसे कार्यक्रम नहीं करेंगी वे सिर्फ़ बड़ी रैलियां करेंगी। सूत्रों की बात करें तो वह 6 नवंबर को दतिया में एक बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. मध्य प्रदेश और राजस्थान में उनकी चार- चार चुनावी सभाएं हैं

बसपा की राजस्थान से उम्मीद

राजस्थान से मायावती की उम्मीद सबसे ज्यादा है. राजस्थान में पार्टी का काम काज आकाश आनंद देख रहे है है और उनकी सहायता के लिए पार्टी ने पूर्व राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ की ड्यूटी लगाई है. बता दें बसपा ने अभी किसी पार्टी के साथ राजस्थान में गठबंधन नहीं किया है. अभी हाल ही में आकाश आनंद ने रोड शो किया जिसके बाद पार्टी ने वह 25 सीटें जितने का लक्ष्य रखा है.

एससी और ओबीसी पर रहेगा बसपा का ध्यान

राजस्थान में मीणा और मेघवाल पर बसपा का रहेगा ध्यान, अलवर से धौलपुर तक पूर्व में रहा है बसपा का प्रभाव। यहाँ पर पार्टी कांशीराम के फॉर्मूले एससी और ओबीसी को वोट बैंक मान कर रणनीति तैयार करेगी। पिछली बार बसपा से छह विधायक चुने गए जिनको बाद में अशोक गहलोत ने अपनी पार्टी में शामिल कर था जिसके बाद इस फैसले के खिलाफ मायावती सुप्रीम कोर्ट भी गईं थीं.

भीम आर्मी से बिगड़ सकता है प्लान

बता दें आकाश आनंद की तरह ही राजस्थान में भीम आर्मी प्रमुख चंद्र शेखर भी अधिक सक्रीय दिखाई दे रहे हैं दोनों का फोकस युवा दतिल वोटर्स पर है. चंद्रशेखर को लेकर सवाल पर आकाश ने कहा कौन चंद्रशेखर ! आकाश के रोड शो के जबाब में आज़ाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने राजस्थान के कई शहरों में संविधान बचाओ यात्रा निकाली. उनकी पार्टी के भी कई प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement