Election Laws (Amendment) Bill 2021 नई दिल्ली. Election Laws (Amendment) Bill 2021 राज्यसभा में आज चुनाव संसोधन बिल 2021 पारित हो गया है. इस बिल के तहत वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है, जिससे बोगस वोटिंग को रोका जा सके. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के […]
नई दिल्ली. Election Laws (Amendment) Bill 2021 राज्यसभा में आज चुनाव संसोधन बिल 2021 पारित हो गया है. इस बिल के तहत वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान है, जिससे बोगस वोटिंग को रोका जा सके. राज्यसभा से बिल पास होने के बाद अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, जिसके बाद चुनाव संसोधन बिल 2021 लागू हो जाएगा। कल लोकसभा में इस बिल को लेकर जमकर विरोध हुआ था और शोर-शराबे के बीच इसे लोकसभा ने मंजूरी दे दी थी.
The Election Laws (Amendment) Bill, 2021 passed in Rajya Sabha
Yesterday, the Bill was passed in Lok Sabha. pic.twitter.com/ctS2onpIdC
— ANI (@ANI) December 21, 2021
राज्यसभा में चुनाव संसोधन बिल को लेकर विरोधी दलों के नेताओं ने जमकर हंगामा किया। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रयान ने गुस्से में आकर संसद की रूल बुक को सेक्रेटरी के ऊपर फेंक दिया। जिसके बाद वो संसद से वॉक आउट कर गए. इस घटना पर राज्यसभा में श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने आपत्ति जताई और इसे सदन का अपमान बताया। उन्होंने कहा किसी भी दल के नेता ऐसा नहीं कर सकते, यह सदन की गरिमा को ख़राब करने का प्रयास है.