नई दिल्लीः छतीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी है। सभी दलों के नेताओं ने वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुट गए है। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज छतीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने राज्य के सुकमा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि […]
मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व की रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रमन सिंह के राज में आदिवासियों पर अत्याचार , फर्जी एनकाउंटर होता था वनोपज का हमने सही मूल्य दिया। मैं आपसे पूछना चाहता हूं आपको कभी सही रेट मिली, हर चीज में कमीशन चलता था। मोबाइल से लेकर चप्पल तक मे कमीशन चलता था, हम जब भी सुकमा आते थे कभी भी जिस रास्ते से जाते थे दोबारा उस रास्ते से नही आते थे नक्सलियों की वजह से हमने यहां पर शिक्षा का स्तर बदला है।
सीएम के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी को छतीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई। मैं इस चुनावी दौरे में आपसे वोट मांगने नहीं विनती करने आया हूं। आप लोगों को संविधान को और देश को बचाना है। इस इलाके में कोई स्कूल नहीं था, कोई बाजार नहीं थी, जो किया कांग्रेस ने किया। खरगे ने कहा कि जो पूछते हैं हमने क्या किया उन्हें एक बार फिर इस इलाके में आ कर देखना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हमारी पार्टी ने जो विकास किया इसे सभी को देखने छतीसगढ़ आना चाहिए। हमने देश और इस इलाके के लिए कुछ किया है। तभी हम वोट मांग रहे है। आपने क्या किया है जो आप वोट मांग रहे हैं। आपने कांग्रेस को कोसने के सिवाय कुछ नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी के प्रधान मंत्री राजीव गांधी, इंदिरा गांधी ने देश के लिए जान दे दी और भाजपा के लोग पूछते है आपने क्या किया ।