Election: कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर निशाना, इनका घोषणा पत्र……

भोपालः एमपी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए पूरे राज्य में एक ही चरण में 17 तारिख को चुनाव होंगे। विधानसभा के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों ने जमकर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच भाजपा द्वारा जारी किए गए चुनावी घोषणा पत्र के बाद कांग्रेस ने इसकी तीखी आलोचना की है। अब भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा कर रही कांग्रेस की नकलः कमलनाथ

भाजपा के घोषणा पत्र पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा था कि घोषणा पत्र, झूठ पत्र है। भाजपा की कोई अपनी सोच नहीं है। कोई विजन नहीं है इसलिए कांग्रेस की ये देखा – देखी कर रहे हैं। बीजेपी के घोषणापत्र पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि वे हर चीज की नकल करते हैं, उनके पास अपना कोई एजेंडा नहीं है। जो कांग्रेस कर रही है, उसको वो सिर्फ वही नकल करते हैं।

कांग्रेस की घोषणापत्र कूड़ेदान लायकः विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश में भाजपा के घोषणा पत्र को नकल बताने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने जो भी वादे किये थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, हमने जो भी वादा किया है, हम सभी वादे को पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके और हमारे घोषणापत्र के बीच अंतर यह है कि आपका घोषणापत्र कूड़ेदान में फेंकने योग्य है और हमारा घोषणापत्र कंप्यूटर में डालने योग्य है। ताकि लोग देख सकें कि हम प्रत्येक वादे को कैसे पूरा करते है।

Tags

assembly electionscongress manifestoelections 2023inkhabarKailash Vijayvargiyakamalnathmadhya pradesh assembly electionmadhya pradesh electionmadhya pradesh hindi newsmp bjp manifesto
विज्ञापन