नई दिल्लीः मध्यप्रदेश में मतगनणा जारी है और ताजा आंकड़े के अनुसार बीजेपी 167 सीटों पर बढ़त बनाते हुए जादुई अंक को पार कर लिया है। वहीं 18 सालों से सत्ता से बेदखल रहने वाली कांग्रेस को इस बार भी जनता ने नकार दिया है। बता दें कि कांग्रेस लगभग 62 सीटों पर सिमटती हुई दिखाई दे रही है। पीएम मोदी के चेहरों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी के लिए ये रननीति काम कर गई। अब सवाल उठ रहा है कि क्या मामा की फिर से होगा ताजपोशी या नया चेहरे के सिर सजेगा मुकुट।
भले ही एमपी में बीजेपी सरकार बनाने के लिए दावा ठोक दिए है लेकिन सरकार को चलाने के लिए सीएम पद के चेहरे का नाम अभी तक फाइनल नहीं हो पाया है। इसकी सबसे बड़ी वजह है वर्तमान सीएम शिवराज सिंह चौहान को सीएम उम्मीदवार घोषित न करना। क्योंकि बीजेपी ने चुनावी मैदान में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित केंद्रीय मंत्री और सांसदों को उतार दिया था। इसके चलते अभी तक असमंजस की स्थिति बनी है। इसके सबसे बीच विजयवर्गीय से सीएम पद को सवाल पूछा गया तो। उन्होंने कहा कि प्रदेश को परोपकारी सीएम मिलेगा।
चुनान में माहौल बीजेपी के पक्ष में आते देख एक बार फिर से सीएम शिवराज महिला कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचक कर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनकी पत्नी साधना चौहान ने भी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को गले से लगाया। वहीं जयसिंहनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनीषा सिंह दूसरी बार विधायक बनने जा रही हैं। ब्यौहारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शरद कोल भी दूसरी बार विधायक चुने जाने वाले हैं। जैतपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जय सिंह मरावी छठवीं बार जीत दर्ज करने की दहलीज पर है।
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…