Election in 5 States: दिव्यांग बैलेटपेपर से कर सकेंगे मतदान

Election in 5 States:

नई दिल्ली. Election in 5 States:  मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि चुनाव आयोग ने 3 लक्ष्यों पर काम किया- Covid safe elections, और मतदाताओं की ज्यादा हिस्सेदारी.

CEC सुशील चंद्रा ने कहा कि इस बार पांच राज्यों के चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनमें सर्विस मतदाता भी शामिल हैं। इनमें से 8.55 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 24.9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से 11.4 लाख लड़कियां पहली बार वोटर बनीं हैं। सभी बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे, ताकि लोगों को सुविधा हो। बूथ पर सैनिटाइजर, मास्क उपलब्ध होगा।

दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम

दिव्यांगों के लिए विशेष इंतजाम होंगे। कोविड प्रभावित या कोविड संदिग्ध के घर वीडीओ टीम के साथ आयोग की टीम विशेष वैन से जाएगी वोट डलवा कर आएगी। इन्हें बैलेट पेपर से वोट डालने का अधिकार मिलेगा। संवेदनशील बूथों पर पूरे दिन वीडियोग्राफी होगी। पांचों राज्यों में एक लाख से ज्यादा बूथों पर लाइव वेबकास्ट होगा। ऑब्जर्वर भी ज्यादा से ज्यादा तैनात किये जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें:

Rain in Delhi: दिल्ली एनसीआर में आधी रात से लगातार बारिश, सड़कों पर जलभराव

Tags

assembly election datesassembly election newsec press conferenceelection 2022Election Commissionelection commission election scheduleelection dates 2022election news in hindiGoa election datesManipur election datesPunjab election datesUttar Pradesh election datesUttarakhand election datesइलेक्शन डेटइलेक्शन तारीखउत्तर प्रदेश चुनावउत्तराखंड चुनावउत्तराखंड चुनाव की तारीखकब है चुनावगोवा इलेक्शनचुनावचुनाव की खबरेंचुनाव की तारीखचुनाव डेटपंजाब चुनावपंजाब चुनाव कब हैपांच राज्यों में चुनावमणिपुर चुनावयूपी चुनावयूपी चुनाव की तारीख
विज्ञापन