Election: गृहमंत्री अमित शाह ने किया खादी माटीकला का शुभारंभा, बोलें- मोदी ने खादी को बनाया लोकप्रिय

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह अहमदाबाद में खादी माटी कला महोत्सव 2023 का उद्धाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद के सायंस सिटी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किया गया था। खादी माटी कला महोत्सव-2023 का शुभारंभ भी गृहमंत्री अमित शाह ने […]

Advertisement
Election: गृहमंत्री अमित शाह ने किया खादी माटीकला का शुभारंभा, बोलें- मोदी ने खादी को बनाया लोकप्रिय

Sachin Kumar

  • December 2, 2023 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं और इस दौरान वह अहमदाबाद में खादी माटी कला महोत्सव 2023 का उद्धाटन किया। कार्यक्रम का आयोजन अहमदाबाद के सायंस सिटी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा किया गया था। खादी माटी कला महोत्सव-2023 का शुभारंभ भी गृहमंत्री अमित शाह ने किया। इस मौंके पर 300 कुम्हारों को विद्युत चालित चाक, 200 खादी कारीगरों को देशी चरखा, 100 लाभार्थियों को टूलकिट्स एवं मशीनरी, पीएमईजीपी के अंतर्गत देशभर के 4458 लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी, केरल के कुट्टूर में नवीनीकृत केंद्रीय पूनी संयंत्र यानी सीएसपी और अहमदाबाद में नवनिर्मित 8 डाकघरों का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया।

 

‘वोकल फॉर लोकल’ भारत के लिए फायदेमंद

माटी कला महोत्सव 2023 के संबोधन में अमित शाह ने अलग अलग योजनाओं से लाभ पाए लोगों का अभिनंदन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि खादी माटी कला महोत्सव बहुआयामी विचार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ प्लान ने खादी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है। पिछले 9 वर्षों में खादी और ग्रामोद्योगी उत्पादों का कारोबार 1.34 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। जबकि इस दौरान 9.50 लाख से अधिक नये रोजगार का अवसर पैदा हुआ है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

200 करोड़ रुपए मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया गया

 

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के 4458 लाभार्थियों को 200 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया गया है, जिसके माध्यम से करीब 49 हजार से अधिक नये रोजगार का अवसर पैदा हुआ है। 200 करोड़ रूपये में से 51 करोड़ रुपये की सब्सिडी गुजरात के 449 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई है, जिससे गुजरात में 4939 नये लाभार्थियों को रोजगार मिला है।

Advertisement