नई दिल्लीः राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे स्पष्ट हो चुके है। एक तरफ बीजेपी को जहां अप्रत्याशीत जीत मिली है। तो दूसरी तरफ राजस्थान में फिर से सत्ता में वापसी का दम भर रही कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। बीजेपी को राज्य में 115 सीटें मिली है वहीं कांग्रेस मात्र 69 सीटों पर सिमट गई है। वहीं बीजेपी ने इस बार हरियाणा के नूंह जिले से ताल्लुकात रखने वाली नौक्षम चौधरी को कांमा से मैदान में उतारा था। उन्होंने कांग्रेस के जाहीदा खान को हराया और कुल 78,646 वोट प्राप्त किए।
30 साल की नौक्षम चौधरी हरियाणा में नूंह जिले के पैमा गांव की रहने वाली है। उन्होंने शिक्षा में डबल एमए किया है और लंदन से मास कम्युनिकेशन किया है। वहीं जीत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता का आभार। शिक्षा, बिजली, सड़क, पानी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मेरी प्राथमिकताएं रहेंगी। बता दें कि इससे पहले भी वो हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन हार गई थी। हालांकि वो इस बार चुनाव 13,906 वोटों से जीती हैं।
बता दें कि नौक्षम चौधरी हरियाणा से यहां जब चुनाव लड़ने आईं तब उन पर बाहरी प्रत्याशी होने का ठप्पा लगा था। मगर मौजूदा विधायक जाहिदा खान के खिलाफ उनके समुदाय में नाराजगी थी। वहीं मुस्लिम समुदाय ने अपना निर्दलिय प्रत्याशी मुख्त्यार अहमद को खड़ा कर दिया था। जिससे जाहिदा खान को पराजित किया जा सके। जिसके चलते मुस्लिम वोट आपस में बंट गए और उसका फायदा कहीं ना कहीं नौक्षम चौधरी को मिला है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…
Sensex Closing Bell: सोमवार को 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1258.12 (1.59%) अंको की गिरावट के…
मोहम्मद करार ने महज 13 साल की बच्ची के साथ एनल गैंग रेप किया। बच्ची…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह समेत 225 से…