नई दिल्लीः राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर वोटिंग जारी है। सभी जगहों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था लेकिन इसी बीच फतेहपुर शेखावाटी से हिंसा की खबर की सामने आई है। यहां पर दो गुटों के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया। जिसके चलते दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। लोग अपने-अपने घरों की छत से पत्थर फेंकते नजर आए। हालांका सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू कर लिए है।
फतेहपुर शेखावाटी में एक घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। मौके पर पहुंच सुरक्षाबलों ने भीड़ को किसी तरह काबू किया जिसके बाद पत्थर फेंकने वाले भागते नजर आए। माहौल शांत होने के बाद मतदान फिर से शुरु हो गया है। गर्मा-गर्मी का माहौल यहां कुछ ही देर रहा लेकिन इस दौरान हुई जबरदस्त पत्थरबाजी से सड़क भर गई। लोग अपने घरों की छत से पत्थरबाजी करते नजर आए। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात हैं और हालात को काबू में कर लिया है।
आपको बता दें कि आज ही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी है। राज्य की 200 सीटों में से आज 199 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार गुरमीतसिंह कुन्नर का निधन होने के कारण वोटिंग नहीं हो रही है। राजस्थान में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 1,02,290 सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। बता दें कि कुल 69,114 पुलिसकर्मी, 32,876 राजस्थान होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और आरएसी कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके आलाव सीएपीएफ की 700 कंपनियां तैनात की गई हैं।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…