नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के सतीश पूनिया आमेर से चुनाव में हारने के बाद अब राजनीति से कुछ दिनों का ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्हें कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने हराया है। सतीश पूनिया का नाम राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री के रूप में लिया जा रहा है, लेकिन इस हार ने उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा पर जैसे विराम लगा दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मैं आमेर की जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूं और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी श्री प्रशान्त शर्मा जी को शुभकामनाएं देता हूं। आशा करता हूं कि वो आमेर के विकास को यथावत विकास करते रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा, आमेर से मेरा रिश्ता दस बर्षो से रहा है। 2013 में पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ने आया था, चुनाव में मात्र 329 वोटों की हार हुई लेकिन भाजपा की सरकार के दौरान हमने यहां विकास को ढाल बनाकर काम किया। भावुक होते हुए पूनिया ने कहा कि माना कि चुनाव में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं, लेकिन आमेर की यह हार मेरे लिए दुखदायी है, एक आघात जैसी है, हमने सपने देखे थे कि आमेर इस बार रिवाज बदलेगा और हम मिलकर सरकार के द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान और जनता के लिए बेहतरीन काम करके इसे आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ, यह समय मेरे लिए कठिन परीक्षा की घड़ी जैसा है।
उन्होंने कहा, परिस्थितियों और मनोवैज्ञानिक रूप से मैं यह फैसले लेने के लिए मजबूर हूं कि मैं अब भविष्य में आमेर क्षेत्र के लोगों और कार्यकर्ताओं को अपना सेवा और समय नहीं दे पाऊंगा, पार्टी नेतृत्व को भी मैं अपने निर्णय से अवगत करवाकर अपील करूंगा कि यहां कि समस्याओं के समाधान के लिए योग्य व्यक्तियों की नियुक्ति करें, साथ ही एक लंबे वक्त से पार्टी संगठन को पूरा समय देने के कारण पारिवारिक कामों से दूर रहा हूं। अत: अब मैं कुछ समय अपने पारिवारिक कामों को पूरा करने में लगाऊंगा, ईश्वर मुझे शक्ति प्रदान करें।
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…