September 8, 2024
  • होम
  • Election: मिजोरम चुनाव में कांग्रेस के लिए एक सीट पर फंसा पेच, 39 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

Election: मिजोरम चुनाव में कांग्रेस के लिए एक सीट पर फंसा पेच, 39 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान

  • WRITTEN BY: Sachin Kumar
  • LAST UPDATED : October 16, 2023, 5:00 pm IST

नई दिल्लीः जिस पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है उसमें मिजोरम भी शामिल है। चुनाव आयोग ने सभी राज्यों में मतदान के तारिखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत मिजोरम में सात नवंबर को वोटिंग होगी। अब कांग्रेस ने मिजोरम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें है लेकिन कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। एक सीट पर अभी प्रत्याशी का नाम तय नहीं हो पाया हैं।

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार ललसावता को आइजोल पश्चिम -3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और आइजोल -1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम -1 से आर. ललबियाकथंगा और पालक से आईपी जूनियर को उम्मीदवार बनाया गया है। हालांकि कांग्रेस ने एक सीट लुंगनेई साइथ से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हैं।

राज्य की वर्तमान स्थिति

राज्य में फिलहाल एमएनएफ के 28, कांग्रेस के पांच, जेडपीएम के एक और बीजेपी के एक विधायक है। वहीं पांच विधायक निर्दलीय है।प्रदेश में पिछली बार चुनाव नवंबर 2018 में हुआ था। इस चुनाव में 40 विधानसभा सीटों में सें एमएनएफ ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री जोरमथंगा के नेतृत्व में एमएनएफ की सरकार बनी थी।

मिजोरम सरकार का कार्यकाल 17 दिसंबर तक

बता दें कि वर्तमान में मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है। जिसका कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जोरामथंगा है। वहीं इस बार के चुनाव में मुकाबला एमएनएफ, जेडपीएम, कांग्रेस और भाजपा के बीच है। सतारुढ़ एमएनएफ ने 4 अक्टूबर को विधानसभा की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही सीएम जोरामथंगा आइजोल पूर्व – 1 से चुनाव लड़ेगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन