Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Election: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 35 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है। इस सूची में 53 नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। आज 53 और उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतार दिया है। इस प्रकार कांग्रेस […]

Advertisement
Election: छतीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 35 उम्मीदवारों के नाम का हुआ ऐलान
  • October 18, 2023 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है। इस सूची में 53 नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। आज 53 और उम्मीदवारों को पार्टी ने मैदान में उतार दिया है। इस प्रकार कांग्रेस ने अभी तक 83 नामों का एलान कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं।

दूसरी लिस्ट में कांग्रेस ने दुर्ग जिले की चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दुर्ग शहर से अरुण वोरा, अहिवारा से निर्मल कोसरे भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया है।

रायपुर और रायपुर ग्रामीण का टिकट भी तय

दूसरी लिस्ट में महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे। वहीं रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, रापयुर ग्रामीण से विधायक सत्यनारायण शर्मा के बेटे पंकज शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। अभनपुर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, राजिम से अमितेष शुक्ला को दोबारा अवसर दिया गया है। कुरूद से बीजेपी के अजय चंद्राकर के खिलाफ तारिणी चंद्राकर कोम मैदान में उतारा गया है। वहीं भिलाई शहर से कांग्रेस के दिग्गज नेता मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा को दोबारा मौका दिया गया है।

पहली लिस्ट में तीस उम्मीदवारों के नाम थे

पहले कांग्रेस ने 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें सीएम भूपेश बघेल पाटन से, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव अंबिकापुर से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया था। सीएम बघेल ने पहले ही कहा था कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी। इसके साथ ही आज यानी 18 अक्टूबर दूसरी सूची जारी कर दी गई।

कांग्रेस की पहली लिस्ट में बघेल कैबिनेट के सभी मंत्रियों को टिकट दिया गया है। एक मंत्री की सीट बदली गई है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत फिर से सक्ती से उम्मीदवार बनाए गए है। इसके साथ ही भूपेश बघेल सरकार में मंत्रीगुरु रुद्र कुमार की सीट बदल दी गई है। उन्हें इस बार अहिवारा की जगह नवागढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

Tags

Advertisement