Election: कांग्रेस ने जारी किया ‘वचन पत्र’ दिया वादों का झाँपा

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसके लिए कांग्रेस ने आज भोपाल में वचन पत्र जारी किया. जिसमे पार्टी के हर वर्ग को खासतौर से किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस है. उन्होने गारंटी ली है कि कांग्रेस सता में आयी तो वो मध्य प्रदेश से […]

Advertisement
Election: कांग्रेस ने जारी किया ‘वचन पत्र’ दिया वादों का झाँपा

Sachin Kumar

  • October 17, 2023 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में अगले महीने 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाला है. जिसके लिए कांग्रेस ने आज भोपाल में वचन पत्र जारी किया. जिसमे पार्टी के हर वर्ग को खासतौर से किसान, युवा और महिलाओं पर फोकस है. उन्होने गारंटी ली है कि कांग्रेस सता में आयी तो वो मध्य प्रदेश से आईपीएल के लिए टीम बनाएगी और बेटियों के विवाह के लिए 1 लाख की मदद करेगी. इसके साथ उन्होने बहुत कुछ वचन पत्र शामिल किया है .

वचन पत्र में1290 वचन

कांग्रेस के वचन पत्र में 1290 वचन शामिल हैं. जिनको 7 वर्गों में अलग-अलग वचन पत्र तैयार किए गए है. जिसमे कांग्रेस ने किसान,महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए खाका बनाया है. जिसकी-

किसानों को फसलों का सही दाम मिले जिसमे में उनका घर भी चले और दो पैसे भी बचें। कांग्रेस सरकार किसानों से ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदेगी। गेहूं 2600 रूपय प्रति क्विंटल पर खरीद कर किसनो को 3000 रूपय प्रति क्विंटल दें सके। नंदिनी गौ धन योजना में गोबर खरीदने का वचन लिया है। स्वास्थ्य अधिकार कानून भी बनाएंगे। 25 लाख का जीवन बीमा तथा 10 लाख का दुर्घटना बीमा। बेटी के विवाह के लिए 1 लाख रुपए की मदद।  मेरी बेटी रानी योजना के तहत 2 लाख की राशि प्रदान करेगे। मध्य प्रदेश से आईपीएल के लिए टीम बनाएगे। पदक लाओ करोड़पति बन जाओ, खिलाड़ियों के लिए एक योजना बनाई है ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकें। पुरानी पेंशन योजना को करेंगे लागू

किए बड़े वादे

पूर्व सीएम एंव पीसीसी चीफ कमलनाथ ने वचन पत्र जारी करते वक्त कहते है कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी. जनता से ऐसा वादा किया. उन्होंने ये भी कहा कि मुझे कई संगठनों और आम जनता से सुझाव मिले है. तथा डाक से भी कई सुझाव आए. जिसको मिला कर लगभग 9 हजार सुझाव आए है. जिसके आधार पर हमने वचन पत्र तैयार किया है. वचन पत्र आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों शामिल है.

Advertisement