नई दिल्लीः राजस्थान चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में बैठक का आयोजन किया था। बैठक में राहुल गांधी, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासारा, प्रदेश चुनाव प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल हुए। इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में हुई थी। जिसमें सभी संभावित उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की गई थी। वहीं खबरों के अनुसार आज हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए है और आज शाम तक ऐलान किया जा सकता है।
120 सीटों पर की गई चर्चा
बैठक में लगभग 120 सीटों पर चर्चा की गई। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सूची में 120 टिकटों में ज्यादातर नाम पुराने ही है। जबकि इसमें पंचायत प्रतिनिधियों और युवाओं को मौका दिया जाना चाहिए था। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी का आपत्ति के बाद सूची से करीब 15 से 20 नाम कट सकते है। हालांकि प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज शाम किया जा सकता है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार जिन नेताओं के नाम फाइनल हो गए है। उनके पास फोन आने शुरू हो गए है हालांकि अभी कोई खुलकर बोलने को तैयार नहीं है।
80 सीटों पर प्रत्याशी बदला जा सकता है
सूत्रों की माने तो कांग्रेस के द्वारा किए सर्वे में आई रिपोर्ट के मुताबिक 80 से ज्यादा सीटों पर पार्टी की हालत खराब है। ऐसे में इन सभी सीटों पर पार्टी उम्मीदवार बदल सकती है। वहीं गहलोत सरकार में मंत्री रहे और सांचेर विधायक सुखारम विश्नोई, विधायक मदन प्रजापत और इंद्रराज गुर्जर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर अभिवादन के पोस्ट डाले है। जिससे ऐसा लग रहा है कि टिकट के लिए इनका नाम फाइनल हो चुका है। वहीं नेताओं के यहां फोन आने भी शुरु हो गए है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…