Election: फर्जी वायरल वीडियो को लेकर एमपी में कांग्रेस और बीजेपी आमने – सामने

नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे को 500 करोड़ रुपए की डील पर बातचीत करते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोमवार यानी 13 अक्टूबर को आने के बाद भाजपा चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में मंत्री के बेटें के बचाव करने में जुटी है। इस महीने यह दूसरा वीडियो है, पिछले सप्ताह एक वीडियो में देवेंन्द्र सिंह तोमर को कुल 139 करोड़ रुपए के तीन सौदों पर चर्चा करते हुए दिखाया गया था। वीडियो के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने कहा कि फर्जी चीजों पर समय नहीं गंवाना करना चाहिए। अब कांग्रेस इसको लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गया है।

एमपी बीजेपी अध्यक्ष ने वीडियो को फर्जी बताया

एमपी भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वीडियो को फर्जी बताया और विपक्षी दल पर इस तरह पर मतदान से पहले मतदाताओं को परेशान करने के लिए फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनाव में उठाने के लिए वास्तविक मुद्दा नहीं है। वीडी शर्मा ने कहा कि इस वीडियो को लेकर शिकायत की गई है लेकिन इन हथकंडों से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के 15 महीने तक सत्ता में रहने के बाद अधिकारियों ने 281 करोड़ रुपए जब्त किए थे।

फर्जी वीडियो को लेकर मामला दर्ज

कृषी मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे ने भी वीडियो को फर्जी बताया है और पुलिस में मामला दर्ज कराया है। वहीं छतीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय से मामले में जल्द संज्ञान लेने को कहा है और पीएम नरेंद्र मोदी से व सीएम शिवराज से मामले पर चुप्पी तोड़ने को कहा है। इसके अलावा भोपाल में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। उनके एक मंत्री का नाम नरेंद्र तोमर है और ये वीडियो उनके बेटे का है। जिसमें वह कह रहे है कि 10 करोड़ यहां जाएंगे, 20 करोड़ वहां जाएंगे, 100 करोड़ ….वह किसके रुपयों की बात कर रहे है, यह लोगों का रुपया है।

Tags

assemblyelection 2023Fake VideoinkhabarMadhyapradesh ElectionMP Election 2023Narendra TomarNarendra Tomar Son
विज्ञापन