नई दिल्ली। नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जाएगा। चुनाव आयोग आज दोपहर 2.30 बजे प्रेस कॉनफ्रेंस कर चुनावी कार्यक्रमों का ऐलान करेगा। बता दें कि इससे पहले निर्वाचन आयोग ने इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में चार दिवसीय दौरा कर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था।
तीनों राज्यों के दौरे में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के साथ दोनों चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल भी मौजूद थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने तीनों राज्यों में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशकों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें भी की थी।
बता दें कि इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इनमें नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। सबसे पहले फरवरी में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघायलय में चुनाव होने हैं। इसके बाद मई में कर्नाटक फिर नवंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो सकता है। साल के अंत यानि दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नजरें इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर हैं। 16-17 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में इन चुनावों को लेकर गहन चर्चा हुई। कार्यकारिणी के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। हमें सभी राज्यों में जीत दर्ज करनी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार