Election Commission: चुनाव आयोग के शरण में टीएमसी, बोली- केजरीवाल मामले में निर्वाचन आयोग दे दखल

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है। आज टीएमसी नेताओं ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की। टीएमसी नेता ने अपनी चिंताओं को उठाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से सोमवार तक का वक्त मांगा है। […]

Advertisement
Election Commission: चुनाव आयोग के शरण में टीएमसी, बोली- केजरीवाल मामले में निर्वाचन आयोग दे दखल

Sachin Kumar

  • March 29, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है। आज टीएमसी नेताओं ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की। टीएमसी नेता ने अपनी चिंताओं को उठाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों से सोमवार तक का वक्त मांगा है।

चुनाव आयोग के शरण में टीएमसी

चुनाव आयोग के मुख्यालय के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा कि जिस तरह से झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को चुनाव की घोषणा से पहले गिरफ्तार किया गया, वो ठीक नहीं। उसी तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अरेस्ट किया गया, ये सब दिखाता है कि जांच एजेंसियां नियंत्रण में है।

शशि पांजा ने आगे कहा कि ईडी, सीबीआई और एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसियां विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं। उन्हें विपक्ष के खिलाफ हथियार के रूप में उपयोग किया जा रहा है। हमने अपनी चिंताओं को उठाने के लिए निर्वाचन आयोग से समय मांगा था और हमें सोमवार के लिए समय दिया गया है।

31 मार्च को दिल्ली में विपक्षियों की रैली

टीएमसी नेता ने यह भी आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एजेंसियों द्वारा बुलाया जा रहा है, जिससे चुनाव अभियान में बाधा पहुंच रहा है और उन्होंने चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को रामलीला मैदान में विपक्षी दलों की रैली में टीएमसी भी हिस्सा लेगी। डेरेक ओ ब्रायन और घोष विरोध रैली में टीएससी की तरफ से हिस्सा लेंगे।

Advertisement