गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

ईवीएम और vvpat में खराबी को लेकर चुनाव आयोग ने ऐसा बयान दिया है जिसके आधार पर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने कहा है कि गर्मी और लापरवाही के कारण vvpat में गड़बड़ी हो जाती है.

Advertisement
गर्मी और लापरवाही की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

Aanchal Pandey

  • May 28, 2018 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज देश के 10 राज्यों में 10 विधानसभा और 4 लोकसभा सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं. लेकिन कैराना उपचुनाव में ईवीएम में खराबी के कारण एक बार फिर से विपक्षी पार्टियों ने चुनाव में vvpat और ईवीएम के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं. वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने vvpat में खराबी को लेकर ऐसा बयान दिया है जिससे विपक्षी पार्टियां एक बार फिर से vvpat और ईवीएम के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर सकती है. चुनाव आयोग के सूत्रों के आधार पर कहा जा रहा है कि vvpat में खराबी की वजह बेतहाशा गर्मी और अधिकारियों की लापरवाही है.

आयोग के सूत्रों का कहना है कि ट्रेनिंग के दौरान चुनाव अधिकारी Do’s & Don’t गौर से सुनते नहीं है. इसके अलावा मशीनों मतदान केंद्र तक की यात्रा यानी transportation के दौरान भी मशीनों के प्रति कई बार लापरवाही बरती जाती है. आयोग का कहना है कि इन दिनों मौसम भी इतना गरम है इसका असर भी मशीनों पर पड़ता है. आयोग के अनुसार 45-46 डिग्री तापमान के दौरान सीधी धूप vvpat पर पर पड़े तो बुरा असर पड़ता है. आयोग का कहना है कि हर चुनाव हमें कुछ नया सिखाता है.

vvpat की खराबी के बारे में चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार हमारे तकनीकी अधिकारी और टीम इस पहलू पर भी गौर करेंगे कि तापमान, नमी, सूखे और ठंडे बर्फीले इलाकों में मौसम और वातावरण से ये मशीनें कैसे बेअसर रहें. इसके उपाय तलाश कर इनमें समुचित इन्तज़ाम किया जाएगा. बता दें कि कैराना में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिख शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने पत्र में 175 पोलिंग बूथ पर ईवीएम से छेड़छाड़ और VVPAT मशीनों में तकनीकी खराबी की शिकायत की. तबस्सुम हसन ने तत्काल खराब मशीनों को बदलने की मांग की.

उपचुनाव LIVE Updates: गर्मी की वजह से VVPAT में आ रही है खराबी: चुनाव आयोग

कांग्रेस की हार पर हारः राहुल गांधी नहीं, ये हैं जिम्मेदार!

 

Tags

Advertisement