नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव आयोग के सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि दिव्यांग वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए वाहन की सुविधा मुहैया कराएं. चुनाव आयोग ने कहा कि इसके लिए सरकारी साधनों का भी उपयोग किया जा सकता है. चुनाव आयोग ने सभी वोटरों की चुनाव में सहभागिता बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया है.
चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि जो मतदाता नेत्रहीन हैं उन्हें सुलभ ब्रेल लिपि वाले मतदाता पहचान पत्र जारी किए जाएं. देश में इस तरह की मतदाताओं की संख्या कई लाख है. अकेले मध्य प्रदेश में 3 लाख 40 हजार वोटर इस कैटेगरी में आते हैं वहीं छत्तीसगढ़ में इन दिव्यांग वोटरों की संख्या 1 लाख 12 हजार है जबकि मिजोरम में ये संख्या 3,915 है. जाहिर है इन तीनों राज्यों में साल 2018 में विधान सभा चुनाव होने हैं.
चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चुनाव के दिन सभी बूथों पर दिव्यांग लोगों को घर से लाने और घर तक ले जाने के लिए साधनों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. दिव्यांग लोगों को लाने और ले जाने के लिए सरकारी वाहनो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी सहित चुनाव अधिकारी इस यातायात की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होंगे. इसके अलावा प्रत्येक जिले में यातायात नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.
बह 11 बजे तक महाराष्ट्र में 18.14 मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 31.37 फीसदी…
नई दिल्ली: सुबह की शुरुआत का हमारे पूरे दिन पर गहरा असर पड़ता है। यह…
नई दिल्ली: आपने कई ग्रैंड शादीयों के बारे में सुना होगा. मगर यूपी के एक…
नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद गहरा होता…
भारत- कनाडा के बीच संबंध लगातार खराब हो रहे हैं। भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाने…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…