नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस दावे को खारीज कर दिया है कि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ हो सकती है. बता दें कि राहुल गांधी ने दावा किया था कि ईवीएम में लगी माइक्रोचिप के साथ छेड़छाड़ करके वोटों की गिनती में बदलाव किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती क्योंकि इसमें लगी चिप को एक ही बार प्रोग्राम किया जा सकता है.
इसके अलावा इस चिप के बनने के बाद इसके साथ छेड़छाड़ इसलिए भी नहीं की जा सकती क्योंकि ईवीएम रखे जाने वाले गोदाम और स्ट्रांरूम के बाहर कड़ी सुरक्षा और जांच होती है. राहुल गांधी ने हाल ही में हुई विधानसभा चुनावों में अपनी बड़ी जीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ‘पूरे देश में ईवीएम का इस्तेमाल होता है और उस ईवीएम में लगी चिप के साथ छेड़छाड़ करके उसे बदला जा सकता है ताकि पूरे चुनाव के परिणामों पर प्रभाव डाला जाए. ईवीएम के बारे में इस अहम सवाल का अभी भी जवाब नहीं मिला है.’
वहीं चुनाव आयोग ने ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी के बीच के अंतर को बताया है. उनका कहना है कि ईवीएम और वीवीपैट केवल मशीनें हैं. इनमें खराबी हो सकती है. ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का मतलब है कि उसमें पहले से ही परिणाम तय कर दिए जाएं. हालांकि ऐसा नहीं है. अभी तक ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के कोई मामले सामने नहीं आए हैं.
CAG Shared Rafale draft Report with PAC: सीएजी ने पीएसी के साथ साझा की राफेल जांच की ड्राफ्ट रिपोर्ट
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…