Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Commission on EVM Tampering: चुनाव आयोग ने खारिज किया राहुल गांधी का दावा, कहा- हैक नहीं हो सकती ईवीएम

Election Commission on EVM Tampering: चुनाव आयोग ने खारिज किया राहुल गांधी का दावा, कहा- हैक नहीं हो सकती ईवीएम

Election Commission on EVM tampering: चुनाव आयोग ने एक बार फिर ईवीएम के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने की बात को नकारा है. चुनाव आयोग ने इस बार भी साफ कर दिया है कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करना नामुमकिन है. ये बयान राहुल गांधी के उस दावे के बाद दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ करके वोटों की गिनती में फेरबदल किए गए हैं.

Advertisement
EVM cannot be tampered says EC
  • December 18, 2018 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस दावे को खारीज कर दिया है कि ईवीएम के साथ कोई छेड़छाड़ हो सकती है. बता दें कि राहुल गांधी ने दावा किया था कि ईवीएम में लगी माइक्रोचिप के साथ छेड़छाड़ करके वोटों की गिनती में बदलाव किए जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि ईवीएम के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हो सकती क्योंकि इसमें लगी चिप को एक ही बार प्रोग्राम किया जा सकता है.

इसके अलावा इस चिप के बनने के बाद इसके साथ छेड़छाड़ इसलिए भी नहीं की जा सकती क्योंकि ईवीएम रखे जाने वाले गोदाम और स्ट्रांरूम के बाहर कड़ी सुरक्षा और जांच होती है. राहुल गांधी ने हाल ही में हुई विधानसभा चुनावों में अपनी बड़ी जीत के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ‘पूरे देश में ईवीएम का इस्तेमाल होता है और उस ईवीएम में लगी चिप के साथ छेड़छाड़ करके उसे बदला जा सकता है ताकि पूरे चुनाव के परिणामों पर प्रभाव डाला जाए. ईवीएम के बारे में इस अहम सवाल का अभी भी जवाब नहीं मिला है.’

वहीं चुनाव आयोग ने ईवीएम में खराबी और गड़बड़ी के बीच के अंतर को बताया है. उनका कहना है कि ईवीएम और वीवीपैट केवल मशीनें हैं. इनमें खराबी हो सकती है. ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का मतलब है कि उसमें पहले से ही परिणाम तय कर दिए जाएं. हालांकि ऐसा नहीं है. अभी तक ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के कोई मामले सामने नहीं आए हैं.

Kamalnath On Bihari: मध्य प्रदेश का सीएम बनते ही बिगड़े कमलनाथ के बोल, कहा- बिहारी यहां आकर हमारी नौकरी खा जाते हैं

CAG Shared Rafale draft Report with PAC: सीएजी ने पीएसी के साथ साझा की राफेल जांच की ड्राफ्ट रिपोर्ट

Tags

Advertisement