नई दिल्ली. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में ईवीएम विवाद और दोबारा बैलट पेपर से वोटिंग की मांग पर अपने विचार रखे. उन्होंने साफ कर दिया है कि दोबारा बैलेट पेपर से वोटिंग नहीं करवाई जाएगी. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं यह साफ करना चाहता हूं कि हम बैलट पेपर के युग की तरफ नहीं लौटने वाले हैं.’
बता दें कि देश में कई बार ईवीएम पर सवाल खड़े हुए और बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराने की मांग उठी. हाल ही में 2014 के लोकसभा चुनावों में ईवीएम हैक होने का दावा किया गया. इसी के बाद फिर से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बैलेट पेपर वोटिंग की मांग उठाई गई. कांग्रेस सहित कई विपक्ष पार्टियों ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग की है. इसी पर आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने अपना रुख साफ कर दिया है.
बता दें कि सोमवार को लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हैकर सैयद शूजा ने दावा किया था कि साल 2014 के चुनावों ईवीएम हैक करके उनके साथ से छेड़छाड़ की गई ताकि परिणाम में बदलाव किए जा सकें. शूजा ने भाजपा के कुछ नेताओं का भी नाम लिया और भाजपा पर ईवीएम हैक करवाने के आरोप लगाए. शूजा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता उनसे मिले और इसपर बात की. इसी के बाद दोबारा ईवीएम पर सवाल खड़े हुए और वैलेट पेपर वोटिंग की मांग तेज हो गई. लेकिन अब मुख्य चुनाव आयुक्त ने जवाब देते हुए कह दिया है कि 2019 चुनाव के लिए भी ईवीएम का ही इस्तेमाल होगा.
सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में तरह-तरह की सब्जियां मिलने लगती हैं। कुछ सब्जियां…
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने इसके लिए कोई विशेष नियम नहीं बनाए…
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…