नई दिल्ली. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राज्य मंत्री के सामने मुस्लिमों को तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिती (टीआरएस) का समर्थन करने की शपथ लेते देखा गया था अब इस मामले को लेकर तेलंगना के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए हैं. कुछ समाचार पत्र रिपोर्ट और शिकायतें भी सामने आई हैं. राज्य के सीईओ रजत कुमार ने कहा कि अब, चूंकि एक मतदाता शपथ लेता है, तो मॉडल आचार संहिता नहीं लगती, इसलिए यह चुनावी कोड उल्लंघन के दायरे में आता है.लेकिन हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा विधानसभा भंग किए जाने के बाद से ये मामला सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कुछ लोग शपथ ले रहे हैं कि वे फिलहाल परिवहन मंत्री पदनाम महेंद्र रेड्डीको अपना वोट देंगें जो कि थंडूर से चुनाव लड़ रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने अभी राज्य की देखरेख कर रही सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया और आरोप लगाया कि चंद्रशेखर राव चुनाव के लिए सामुदायिक और घटिया तरीके अपना रहे हैं.
मस्जिद में दिलाई गई इस शपथ को लेकर स्थानीय निवासी रिजवान ने कहा कि ‘लोगों के यकीन के बारे में या पूजा करने के स्थानों के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि, इस्लाम में इस बात की पूरी तरह मनाही है. मस्जिद राजनीतिक गतिविधियों की जगह नहीं है.
तेलंगाना अॉनर किलिंग: हत्यारों ने मांगे थे ढाई करोड़, 1 करोड़ लेकर प्रणय को उतारा मौत के घाट
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…