मस्जिद के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश, मुस्लिमों ने ली थी टीआरएस को वोट देने की शपथ

कुछ समय पहले तेलंगाना में टीआरएस को जिताने के लिए कुछ मुसलमानों ने मस्जिद में शपथ ली थी. इसका वीडियो वायरल हो ने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने अब इसको लेकर जांच के आदेश दे डाले हैं.,

Advertisement
मस्जिद के वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग ने दिए जांच के आदेश, मुस्लिमों ने ली थी टीआरएस को वोट देने की शपथ

Aanchal Pandey

  • September 25, 2018 5:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें राज्य मंत्री के सामने मुस्लिमों को तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्रीय समिती (टीआरएस) का समर्थन करने की शपथ लेते देखा गया था अब इस मामले को लेकर तेलंगना के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जांच के आदेश दिए हैं. कुछ समाचार पत्र रिपोर्ट और शिकायतें भी सामने आई हैं. राज्य के सीईओ रजत कुमार ने कहा कि अब, चूंकि एक मतदाता शपथ लेता है, तो मॉडल आचार संहिता नहीं लगती, इसलिए यह चुनावी कोड उल्लंघन के दायरे में आता है.लेकिन हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से इस संबंध में एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है.

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा विधानसभा भंग किए जाने के बाद से ये मामला सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि कुछ लोग शपथ ले रहे हैं कि वे फिलहाल परिवहन मंत्री पदनाम महेंद्र रेड्डीको अपना वोट देंगें जो कि थंडूर से चुनाव लड़ रहे हैं. ये वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने अभी राज्य की देखरेख कर रही सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया और आरोप लगाया कि चंद्रशेखर राव चुनाव के लिए सामुदायिक और घटिया तरीके अपना रहे हैं.

मस्जिद में दिलाई गई इस शपथ को लेकर स्थानीय निवासी रिजवान ने कहा कि ‘लोगों के यकीन के बारे में या पूजा करने के स्थानों के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं. हालांकि, इस्लाम में इस बात की पूरी तरह मनाही है. मस्जिद राजनीतिक गतिविधियों की जगह नहीं है.

तेलंगाना ऑनर किलिंग: दामाद को मारने के लिए ससुर ने दी थी 10 लाख की सुपारी, करवाना चाहता था बेटी का गर्भपात

तेलंगाना अॉनर किलिंग: हत्यारों ने मांगे थे ढाई करोड़, 1 करोड़ लेकर प्रणय को उतारा मौत के घाट

Tags

Advertisement