नई दिल्लीः राष्ट्रीय चुनाव आयोग ने ईवीएम-वीवीपैट को लेकर कांग्रेस के दावों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को भेजे जवाब में आयोग ने कहा कि पेपर पर्चियों संबंधी नियम कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से 2013 में लाया गया था। बता दें कि जयराम रमेश ने हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखा था और कहा था कि इंडिया गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को वीवीपैट पर्चियों पर अपने विचार साझा करने के लिए समय दिया जाए।
रमेश ने पिछले साल 30 दिसंबर को निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया था कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस यानी इंडिया गठबंधन के एक प्रतिनिधिमंडल को वीवीपैट पर्चियों पर अपने विचार रखने के लिए वक्त दिया जाए। अब चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के पत्र का जवाब दिया है। आयोग ने ईवीएम पर लगाए गए उनके आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया और कहा कि चुनाव आयोग को ईवीएम पर है पूरा विश्वास है।
चुनाव आयोग के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार शर्मा ने पत्र में कहा कि वीवीपैट के संचालन और पेपर पर्चियों से संबंधित चुनाव संचालन नियम, 1961 के नियम 49ए और 49एम को कांग्रेस द्वारा 14 अगस्त, 2013 को पेश किया गया था। शर्मा ने आगे कहा कि ईवीएम का उपयोग करके कराये गए चुनावों के नतीजों, कानूनी ढांचे, स्थापित न्यायशास्त्र, तकनीकी सुरक्षा और प्रशासनिक रक्षा उपायों के आधार पर, आयोग को चुनावों में ईवीएम के उपयोग पर पूरा विश्वास है।
ये भी पढ़ेः
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…