Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात चुनाव में फेल हुआ ‘कैशलैस इंडिया’, सिक्के लेकर पर्चा भरने पहुंचे BSP उम्मीदवार

गुजरात चुनाव में फेल हुआ ‘कैशलैस इंडिया’, सिक्के लेकर पर्चा भरने पहुंचे BSP उम्मीदवार

गुजरात चुनाव के पहले चरण के नामांकन दाखिल किए जाने के दौरान अधिकारियों ने जमानत राशि को चेक या ऑनलाइन ट्रांसेक्शन से लेने से साफ इंकार कर दिया.

Advertisement
  • November 21, 2017 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गुजरात. गुजरात चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते वक्त बीएसपी उम्मीदवार गुणवंत राठौड़ ने जमानत राशि में सिक्कों से भरा थैला देकर वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया. दरअसल गुजरात के जूनागढ़ में उप चुनाव अधिकारी सीएन पटेल ने उम्मीदवारों से कहा था कि चुनाव आयोग का आदेश है कि नामांकन दाखिल के लिए जमानत राशि को सिर्फ कैश में ही लिया जाए. ऐसे में जब कई उम्मीदवारों ने जब चेक या ऑनलाइन ट्रांसेक्शन की बात कही तो उन्हें साफ मना कर दिया गया.

वहीं भाजपा प्रत्याशी महेंद्रभाई मशरु भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो स्वाइप मशीन की मांग करने लगे. अधिकारियों के इंकार करने पर उन्होंने चेक बुक निकाली लेकिन उससे भी काम नहीं बना और उन्हें कैश देने के लिए कहा गया.

गौरतलब है कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैशलेस इंडिया और डिजीटल ट्रांसेक्शन की बात करते हैं वहीं चुनाव आयोग इससे इत्तेफाक नहीं रखता. बता दें कि 9 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है जबकि 14 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. 18 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. मंगलवार को पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था. ऐसे में अलग-अलग पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे.

पिछले दो दशकों से राज्य में भाजपा ही सत्ता में हैं. लेकिन इस बार हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाले पाटीदार आंदोलन, दलित आंदोलन और नोटबंदी-जीएसटी विरोधी आंदोलनों की वजह से भाजपा पर दबाव है.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी , सूची में एक उम्मीदवार का ही नाम

गुजरात चुनाव 2017: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 13 नाम, 4 उम्मीदवारों को बदला, छोटूभाई की पार्टी से गठबंधन

 

Tags

Advertisement