नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 जून की बजाय अब 2 जून को आएंगे। बता दें कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में मतगणना का काम 2 जून तक हर हाल में खत्म हो जाना चाहिए। इसी बात को ध्यान में […]
नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 जून की बजाय अब 2 जून को आएंगे। बता दें कि दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है। ऐसे में मतगणना का काम 2 जून तक हर हाल में खत्म हो जाना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए जो 4 जून की तारीख तय की थी, अब उसमें बदलाव किया गया है। अब 2 जून को चुनावके नतीजे आएंगे।
अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 20 मार्च को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है, वहीं नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। बता दें कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 30 मार्च है।