Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • AAP के ‘जेल का जवाब वोट से’ गाने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आखिर ऐसा क्यों किया गया, पढ़ें यहां…

AAP के ‘जेल का जवाब वोट से’ गाने पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, आखिर ऐसा क्यों किया गया, पढ़ें यहां…

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने अपने पत्र के जरिए से आम आदमी पार्टी (आप) के कैंपेन सॉन्ग ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ पर रोक लगा दी है। रविवार को केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह पहली बार हुआ होगा कि किसी राजनीतिक पार्टी के ‘कैंपेन सॉन्ग’ पर चुनाव आयोग ने रोक […]

Advertisement
Why did the Election Commission ban AAP's song 'Jail Ka Jawab Vote Se', what happened after all, read here...
  • April 28, 2024 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने अपने पत्र के जरिए से आम आदमी पार्टी (आप) के कैंपेन सॉन्ग ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ पर रोक लगा दी है। रविवार को केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह पहली बार हुआ होगा कि किसी राजनीतिक पार्टी के ‘कैंपेन सॉन्ग’ पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है। हमारे कैंपेन सॉन्ग में कहीं पर भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया गाय है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 और ECI दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित विज्ञापन कोड के अनुसार अपने चुनाव कैंपेन गीत की सामग्री को संशोधित करने और संशोधन के बाद फिर से सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट करने के लिए कहा है।

नेताओं को जेल में डाल दिया जाता है

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से चुनावी आचार संहिता की रोज धज्जियां उड़ाती हुई देखी जा रही है लेकिन, चुनाव आयोग उस पर कुछ नहीं करता। ईडी सीबीआई का उपयोग करके विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला दिया जाता है, तो उस पर चुनाव आयोग को कोई आपत्ति नहीं होती है। लेकिन, जब आम आदमी पार्टी इस तथ्य को गाने के रूप में लिख देती है तो उससे दिक्कत होती है। वह कहते हैं कि ‘जेल का जवाब वोट से देंगे’ यह रूलिंग पार्टी और जांच एजेंसियों को ‘पुअर लाइट’ में दिखाता है।

झूठी गिरफ्तारियां की जा रही

आतिशी ने चुनाव आयोग पर हमला किया. उन्होंने कहा कि आप सीबीआई, ईडी के हेड को नहीं बदलेंगे। इनकम टैक्स के हेड को नहीं बदलेंगे। विपक्ष पर जो हमले चुनाव के दौरान हो रहे है नहीं रोकेंगे। लेकिन, अगर कोई प्रचार में कह दे कि झूठी गिरफ्तारियां की जा रही है तो चुनाव आयोग को इससे आपत्ति है। आज एक बार फिर से तानाशाही का सबूत देश के सामने पेश किया गया है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। आम आदमी पार्टी का कहना है कि जिस तरह से कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए गए और जिस तरह से अब आम आदमी पार्टी का कैंपेन सॉन्ग रोका गया है, यह साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि आज इस देश का लोकतंत्र खतरे में है।

 

क्या कह रहा है चुनाव आयोग?

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) को केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 और ECI दिशानिर्देशों के तहत निर्धारित विज्ञापन कोड के मुताबिक अपने चुनाव कैंपेन सॉन्ग के कंटेंट को संशोधित करने और संशोधन के बाद फिर से सर्टिफिकेशन के लिए सबमिट करने के लिए कहा है। आप के चुनाव अभियान वाले ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ गीत में एक आक्रामक भीड़ अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पकड़े हुए दिख रहे है। भीड़ तस्वीर में उन्हें सलाखों के पीछे दिखा रही है, हालांकि न्यायपालिका पर आक्षेप लगाता है। ईसीआई ने कहा इसके अलावा, उक्त वाक्यांश विज्ञापन में कई बार दिखाई देता है जो ईसीआई के प्रावधानों केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 के तौर पर निर्धारित कार्यक्रम और विज्ञापन कोड के दिशा निर्देश और नियम 6(1\(जी) का का उल्लंघन करता है।

 

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के सपोर्ट में उतरीं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोल करने वाले हो गए चुप

 

Advertisement