Election: दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरे सीएम केसीआर, लोगों से सोच- विचार कर वोटिंग करने को कहा

नई दिल्लीः तेलगांना विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए है। साथ ही प्रत्याशीयों ने नामाकंन करना भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में गुरुवार यानी 9 नवंबर को तेलंगना के सीएम ने नामाकंन दाखिल किया। उन्होंने दो सीटों से नामाकंन भरा है। सीएम केसीआर ने गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा सीटों से नामांकन दाखिल किया। नामाकन के दौरान बीआरएस के नेताओं, पार्टी रैंक और भारी संख्या में जनता भी मौजूद थी। वहीं गजवेल में प्रवेश करते ही लोगों ने मुख्यमंत्री केसीआर का भरपूर स्वागत किया। सुबह एर्रावेली स्थित फार्म से विशेष हेलीकॉप्टर से गजवेल पहुंचे सीएम केसीआर का रोड शो में गजवेल के लोग विशेष वाहन से शामिल हुए।

कामारेड्डी से भी किया नामाकंन

मुख्यमंत्री केसीआर गजवेल से एक विशेष हेलीकॉप्टर में कामारेड्डी पहुंचे। बाद में मुख्यमंत्री केसीआर वहां से विधायक गमपागोवर्धन के आवास पहुंचे और प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। नामांकन करने जाने से पूर्व पहले वैदिक विद्वानों ने सीएम केसीआर की सफलता की कामना की और आशीर्वाद दिया। बाद में विधायक गमपागोवर्धन के साथ कई बीआरएस नेता सड़क मार्ग से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय गए और नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सरकारी सचेतक गंपा गोवर्धन और सोमा भरत भी मुख्यमंत्री के साथ आरवीओ कार्यालय पहुंचे। वहीं विधायक गमपागोवर्धन ने कई बीआरएस नेताओं, कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों के साथ मुख्यमंत्री केसीआर का गर्मजोशी से स्वागत किया

सीएम केसीआर ने जनता को किया संबोधित

मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव ने कामरेड्डी में आयोजित आशीर्वाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो चुनाव के दौरान मुझे आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में आए हैं। कामारेड्डी से मेरा जन्म से ही नाता है। उन्होंने कहा कि मैं डेढ़ साल में कामारेड्डी और एल्लारेड्डीपेटल क्षेत्रों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराऊंगा। बिजली, शैक्षणिक संस्थान और उद्योग लगाए जाएंगे। कामारेड्डी को बेहद अद्भुत बनाने की जिम्मेदारी मेरी है। स्वतंत्र भारत के 75 वर्षों में लोकतंत्र उतना परिपक्व नहीं हो पाया है जितना होना चाहिए। विकसित देश प्रगति कर रहे हैं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्यः सीएम केसीआर

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि हमने अल्पसंख्यकों के लिए आवासीय विद्यालयों की स्थापना करके गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना। तीन करोड़ लोगों की आंखों की जांच की गई और लगभग 80 लाख लोगों को चश्मे दिए गए, जैसा इतिहास में किसी सरकार ने नहीं किया। हमने केसीआर किट, अम्मावोडी वाहन जैसी सुविधाएं प्रदान की है। हमने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया है। शिक्षा, चिकित्सा और कृषि क्षेत्र अच्छी तरह से विकसित हैं। आईटी कंपनियां केसीआर के साथ कामारेड्डी आएंगी। कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र को सोने के टुकड़े के रूप में विकसित करना मेरी जिम्मेदारी है, आप आशीर्वाद दीजिये।

Tags

assembly election 2023Electionelection 2023election NewsGajwelGajwel Assembly constituencyinkhabarK Chandrasekhar RaoKamareddyKamareddy Assembly constituency
विज्ञापन