Election: तेलंगाना में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया गठबंधन के दावों को दरकिनार

नई दिल्लीः तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने इस बार पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा ने इस बार 8 सीटें अपने नाम किया था जबकि पिछली बार उसे सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रदर्शन से भारतीय जनता […]

Advertisement
Election: तेलंगाना में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने किया गठबंधन के दावों को दरकिनार

Sachin Kumar

  • December 16, 2023 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्लीः तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को उतनी सीटें नहीं मिलीं, जितनी उम्मीद थी लेकिन पार्टी ने इस बार पिछले चुनाव से अच्छा प्रदर्शन किया है। भाजपा ने इस बार 8 सीटें अपने नाम किया था जबकि पिछली बार उसे सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली थी। इस प्रदर्शन से भारतीय जनता पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। पार्टी ने अब तय किया है कि वह लोकसभा चुनाव अपने दम पर सभी सीटों पर लड़ेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने स्पष्ट बताया कि पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने बीजेपी पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान ये बाते कही। इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ भी मौजूद थे।

तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला

हाल ही में तेलंगाना विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा 2024 के आम चुनावों के लिए भारत राष्ट्र समिति से गठबंधन कर सकती है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फिलहाल ऐसी अटकलों पर विराम लगा दिया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने नौ सीटों पर जन सेना पार्टी को समर्थन दिया था। रेड्डी ने पार्टी कैडर से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा और भाजपा की जीत के बारे में भरोसा जताया है। उन्होंने बताया कि यहां भाजपा, कांग्रेस और बीआरएस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। पार्टी अध्यक्ष ने विधानसभा चुनावों के दौरान अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कैडर को बधाई दी और उन्हें लोकसभा चुनावों तक लड़ाई की भावना बनाए रखने के लिए हौसला बढ़ाया।

 

रेड्डी ने इसके बाद हैदराबाद में राज्य भाजपा कार्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और विकास को तेलंगाना की जनता तक पहुंचाना है। इस यात्रा में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल करने के अलावा उन लोगों का भी पंजीकरण किया जाएगा जिन्हें योग्यता होने के बावजूद अब तक कार्यक्रमों का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है।

Advertisement