जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं। वहीं बीजेपी अपनी चुनावी घोषणा पत्र 16 नवंबर को जारी करेगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने […]
जयपुरः राजस्थान विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिए हैं। वहीं बीजेपी अपनी चुनावी घोषणा पत्र 16 नवंबर को जारी करेगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संकल्प पत्र जारी करेंगे। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में जिस प्रकार योजनाओं का पिटारा खोला उसके चलते विपक्षी दल चिंता में पड़ गए। भाजपा ने अपना चुनावी संकल्प पत्र तैयार करने के लिए यात्रा तक निकाली थी। जिसमें संकल्प रथ हर जिले और विधानसभा में पहुंचा था।
बीजेपी अपने संक्लप पत्र तैयार करने के लिए जनता से सुझाव लिए इसके साथ ही आमजन से उनकी इच्छा और समस्या जानने का प्रयास किया गया था। सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ के आसपास सुझाव और पर्चियां एकत्र की गई हैं
। बता दें कि प्रदेश में एक सभा में पीएम नरेंद्र मोदी आम जन से वादा कर चुके है कि विकास की कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। अब घोषणा पत्र में किस योजना को शामिल किया जाता और किसको छोड़ा जाता यह देखना रोचक होगा।