Election: बाबा बालकनाथ को मिला राजस्थान का कमान ? जानें क्या है सच्चाई

नई दिल्लीः तीन प्रदेशों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के आत्मविशवास सातवें आसमान पर है। अब पार्टी की सीधी नजर 2024 चुनाव को लेकर है। अब जब बीजेपी तीन प्रदेशों में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन उससे पहले पार्टी के लिए मुसिबत खड़ी हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के सामने […]

Advertisement
Election: बाबा बालकनाथ को मिला राजस्थान का कमान ? जानें क्या है सच्चाई

Sachin Kumar

  • December 6, 2023 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः तीन प्रदेशों में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी के आत्मविशवास सातवें आसमान पर है। अब पार्टी की सीधी नजर 2024 चुनाव को लेकर है। अब जब बीजेपी तीन प्रदेशों में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है लेकिन उससे पहले पार्टी के लिए मुसिबत खड़ी हो गई। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के सामने चुनौती है कि किसे सीएम पद पर ताजपोशी करें किसे खुश रखें। इसी बीच राजस्थान में बाबा बालकनाथ को लेकर एक चिट्टी वायरल हो रही है।

क्या है चिट्टी की सच्चाई

राजस्थान में बीजेपी के सामने एक अनार सौ बीमार वाली कहानी हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजस्थान में सीएम पद के दावेदार बाबा बालकनाथ, वसुंधरा राजे सिंधिया, दिया कुमारी और गजेंद्र सिंह शेखावत है। अब इस सब के बीच एक चिट्टी वायरल हो रही है। जिसमें बाबा बालकनाथ को सीएम, किरोड़ी लाल मीणा और दिया कुमारी को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया है। बीजेपी ने इस चिट्टी को फर्जी और अफवाह करार दिया है।

बबा बालकनाथ हिंदुत्व का बड़ा चेहरा

बता दें कि बाबा बालकनाथ राजस्थान बीजेपी के लिए हिेंदुत्व का बहुत बड़ा चेहरा है। उनको राजस्थान का योगी कहा जाता है। विधायक के साथ – साथ वह अलवर से सांसद भी है। हालांकि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें किसी एक पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। वहीं राजस्थान में बाबा बालकनाथ सीएम पद के लिए सबसे चर्चित चेहरों में से एक है। चुनाव के बाद उनको दिल्ली भी बुलाया गया था। विधायक बनने के बाद उन्होंने साफ – साफ कहा दिया था गुडों को प्रदेश छोड़ना होगा। जिसके बाद उनकी चर्चा ज्यादा होने लगी।

Advertisement