Election: तेलंगाना में बोलें अमित शाह, ओवैसी के डर से केसीआर ने दिया मुस्लिमों को आरक्षण

नई दिल्लीः नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को कहा कि केसीआर सरकार और ओवैसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए कोई काम नहीं किया। तेलंगाना के […]

Advertisement
Election: तेलंगाना में बोलें अमित शाह, ओवैसी के डर से केसीआर ने दिया मुस्लिमों को आरक्षण

Sachin Kumar

  • November 27, 2023 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोमवार को कहा कि केसीआर सरकार और ओवैसी ने अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए कोई काम नहीं किया। तेलंगाना के हुजूराबाद में चुनावी रैली करते हुए अमित शाह ने कहा,ओवैसी के डर से उन्होंने केसीआर अल्पसंख्यकों ( मुस्लिमों ) को चार प्रतिशत आरक्षण दिया और हम चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे। इसका लाभ ओबीसी, एससी और एसटी समाज को देंगे। उन्होंने दावा किया कि कोई नहीं चाहता कि केसीआर फिर से सत्ता में आए।

क्या वादा किया?

बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने वादा किया कि हमारी सरकार सत्ता में आई तो पिछड़े वर्ग से आने वाला शख्स सीएम बनाया जाएगा। शाह ने कहा, बीआरएस को वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने का समय आ गया है और उनके वाहन (बीआरएस के चुनाव चिह्न कार) को गैरेज में भेजने का समय आ गया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम वंशवादी पार्टियां हैं और आरोप लगाया कि ये तीनों पार्टियां भ्रष्टाचार में भरोसा करती हैं। इन्हें वोट देना यानी भ्रष्टाचार को वोट देना है। उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर 17 सितंबर को, जिस दिन हैदराबाद रियासत का 1948 में भारतीय संघ में विलय किया गया था। केसीआर सरकार ओवैसी के डर से हैदराबाद मुक्ति दिवस के रूप में नहीं मनाती हैं।

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

शाह ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस के बीच केसीआर को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक सौदा हुआ है जिसके तहत केसीआर बाद में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने में मदद करेंगे। शाह ने कहा कि मैं आपको कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। 2024 में भी नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

Advertisement