नई दिल्लीः मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ मतभेद के बाद समाजवादी पार्टी के विपक्षी गठबंधन इंडिया से अलग होने की चर्चाएं थी। लेकिन सपा के अध्यक्ष और यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी अभी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक साइकिल यात्रा शुरू की है। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को हराने के लिए इसे बनाया गया है। मैंने यह पहले भी कहा है कि पीडीए पार्टी की रणनीति है। लेकिन सपा इंडिया गठबंधन में बनी रहेगी।
लोकसभा चुनाव 2024 और इस साल हो जा रहे पांच राज्यों को विधानभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को हराने के लिए 28 विपक्षी दलों ने इंडिया नाम से गठबंधन बनाया है। अब तक इस गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी है। इंडिया गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में 23 जून को हुई थी। दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुई थी। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में हुई थी।
मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस-सपा के बीच मतभेद के एक और संकेत देखने को मिला। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भी अपने-अपने प्रमुखों को भावी प्रधानमंत्रियों के रूप में प्रचारित करते हुए पोस्टर लगाए थे। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘2024 का प्रधानमंत्री’ बताने वाला एक बैनर उनकी पार्टी के लखनऊ कार्यालय के बाहर दिखाई दिया था। जिसके कुछ दिनों बाद इसी तरह के एक पोस्टर में अखिलेश यादव को भारत का भावी प्रधानमंत्री बताया गया था।
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…