Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटो पर आज मतदान

भोपाल/रायपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में जहां सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों में मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है.

MP और छत्तीसगढ़ में कितने वोटर?

बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 60 लाख के करीब है. इनमें 2.88 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.72 करोड़ महिला मतदाता है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश में 22.36 लाख युवा इस बार पहली बार वोट डालेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं. इनमें 1.1 करोड़ पुरुष और 1.2 करोड़ महिला मतदाता हैं. प्रदेश में 15 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं.

2018 के चुनाव में क्या नतीजे थे?

पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सभी 230 में से सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं, लेकिन 2 सीटों से वो बहुमत से पीछे रह गई थी. वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने सपा और निर्दलीय के समर्थन से सरकार बनाई थी. बाद में सिंधिया की बगावत के बाद 22 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए. उधर, छत्तीसगढ़ की बात करें तो 2018 में कांग्रेस ने 90 में से सबसे ज्यादा 68, बीजेपी 15 और बसपा-जोगी कांग्रेस के गठबंधन को 7 सीटें मिली थीं.

Tags

assembly elections 2023Chhattisgarh Election 2023Chhattisgarh Election 2023 VotingChhattisgarh Polls 2023Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023election 2023elections 2023inkhabarMadhya Pradesh Polls 2023MP Election 2023MP Election 2023 Votingmp vidhan sabha chunav 2023इनखबरएमपी चुनाव 2023एमपी चुनाव 2023 वोटिंगएमपी विधानसभा चुनाव 2023चुनाव 2023छत्तीसगढ़ चुनाव 2023छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 वोटिंगछत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव 2023मध्य प्रदेश चुनाव 2023विधानसभा चुनाव 2023
विज्ञापन