September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election 2023 Voting: मिजोरम की सभी 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता
Election 2023 Voting: मिजोरम की सभी 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

Election 2023 Voting: मिजोरम की सभी 40 और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर मतदान शुरू, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : November 7, 2023, 7:10 am IST

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं मिजोरम की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है।

छत्तीसगढ़ के 223 प्रत्याशी मैदान में

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 7 नवंबर यानी आज हो रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि कुल 40,78,681 मतदाता पहले चरण के चुनाव में वोचिंग करेंगे। साथ ही चुनावी मैदान में उतरे 223 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

मिजोरम में कितनी सीटें?

मिजोरम में विधानसभा की कुल सीटों की संख्या 40 है। यहां पर 21 सीटें जीतने वाले दल को बहुमत मिल जाएगा। बता दें कि मिजोरम में वोटिंग आज यानी मंगलवार को हो रही है, जबकि नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन