September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी-छत्तीसगढ़ के लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- आपका हर वोट…
Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी-छत्तीसगढ़ के लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- आपका हर वोट…

Election 2023: पीएम मोदी ने एमपी-छत्तीसगढ़ के लोगों से की मतदान करने की अपील, कहा- आपका हर वोट…

  • WRITTEN BY: Vaibhav Mishra
  • LAST UPDATED : November 17, 2023, 8:10 am IST

नई दिल्ली/भोपाल/छत्तीसगढ़: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में सभी 230 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील है. पीएम ने कहा है कि आपका एक वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर दो अलग-अलग पोस्ट किया है. पहली पोस्ट में उन्होंने कहा है कि आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे. इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं.

वहीं, दूसरी पोस्ट में पीएम लिखते हैं छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी दौर का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. आपका हर वोट लोकतंत्र के लिए बहुमूल्य है.

MP और छत्तीसगढ़ में कितने वोटर?

बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 60 लाख के करीब है. इनमें 2.88 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.72 करोड़ महिला मतदाता है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश में 22.36 लाख युवा इस बार पहली बार वोट डालेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं. इनमें 1.1 करोड़ पुरुष और 1.2 करोड़ महिला मतदाता हैं. प्रदेश में 15 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन