Election 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

भोपाल/ रायपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. एमपी में जहां 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों में आज बुधवार शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों राज्यों में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. दोनों राज्यों कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.

कांग्रेस-बीजेपी के बड़े नेता मैदान में…

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी आज दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. ये आज दोनों राज्यों में जनसभा, रैली और रोड शो करके वोटर्स को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो गया है. अब सभी की निगाहें शुक्रवार (17 नवंबर) को होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं.

छत्तीसगढ़ में शाह और नड्डा करेंगे प्रचार

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने सभी बड़े चेहरों को मैदान पर उतार दिया हैं. आज छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं हैं. गृह मंत्री की पहली जनसभा साजा विधानसभा क्षेत्र में, दूसरी जनसभा जांजगीर में और तीसरी जनसभा कोरबा में आयोजित होगी. उनके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ में दो जनसभा संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा क्षेत्र में तो वहीं दूसरी जनसभा अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी.

एमपी में योगी, फडणवीस करेंगे प्रचार

उधर, मध्य प्रदेश में भी भाजपा के बड़े नेता आज चुनाव प्रचार करेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है. इसके साथ ही राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे, जिसमें नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा और भोपाल शामिल है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में रहेंगे, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना में प्रचार करेंगे.

कांग्रेस पार्टी की ओर से ये करेंगे प्रचार

बता दें कि कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह ही अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उतार दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आज एमपी में कई जनसभा होगी, जिसमें बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र, भोपाल के बैरसिया क्षेत्र और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया विधानसभा और सीधी विधानसभा में जनसभा करेंगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विजयराघवगढ़, केवलारी, लालबर्रा, वारासिवनी, जमई में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

महाकुंभ 2025 में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर राइड से लेकर ट्रेनों तक किए गए हैं ये खास इंतज़ाम

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज से हो गया। संगम तट पर हजारों श्रद्धालु…

4 minutes ago

यूपी सरकार ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा, 1296 रुपये में करें महाकुंभ में हेलीकॉप्टर की सवारी

महाकुंभ में हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया अब आधा से कम 1296 रुपये प्रति व्यक्ति हो…

16 minutes ago

इस मकर संक्रांति पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका विशेष महत्त्व

पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति…

24 minutes ago

मेरा भारत महान, महाकुंभ की आस्था में डूबी रशियन महिला श्रद्धालु ने कहा- असली शक्ति भारत के पास

दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी त्रिवेणी संगम में…

26 minutes ago

महाकुंभ में नग्न स्नान करेंगी महिला नागा साधु! वस्त्र धारण करने के लिए करना पड़ेगा इन नियमों का पालन

कम दिखने वाली महिला नागा साधु बड़ी संख्या में प्रयागराज में दिख रही हैं। संगम…

29 minutes ago

मकर संक्रांति के दिन ये कथा पढ़ने से दूर होंगे शनि दोष, जानें सूर्य देव को क्यों मिला श्राप

इस वर्ष मकर संक्रांति का पावन पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस…

50 minutes ago