भोपाल/ रायपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम को विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा. एमपी में जहां 230 सीटों और छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत 70 सीटों के लिए शुक्रवार (17 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों में आज बुधवार शाम 6 बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों राज्यों में सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं. दोनों राज्यों कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन यानी आज दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है. ये आज दोनों राज्यों में जनसभा, रैली और रोड शो करके वोटर्स को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करेंगे. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो गया है. अब सभी की निगाहें शुक्रवार (17 नवंबर) को होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकी हुई हैं.
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रचार के लिए बीजेपी ने अपने सभी बड़े चेहरों को मैदान पर उतार दिया हैं. आज छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तीन जनसभाएं हैं. गृह मंत्री की पहली जनसभा साजा विधानसभा क्षेत्र में, दूसरी जनसभा जांजगीर में और तीसरी जनसभा कोरबा में आयोजित होगी. उनके साथ ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी छत्तीसगढ़ में दो जनसभा संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा आरंग विधानसभा क्षेत्र में तो वहीं दूसरी जनसभा अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी.
उधर, मध्य प्रदेश में भी भाजपा के बड़े नेता आज चुनाव प्रचार करेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम शामिल है. इसके साथ ही राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे, जिसमें नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, सीहोर, रायसेन, विदिशा और भोपाल शामिल है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना में रहेंगे, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा सतना में प्रचार करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने भी भाजपा की तरह ही अपने बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उतार दिया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की आज एमपी में कई जनसभा होगी, जिसमें बैतूल जिले के आमला विधानसभा क्षेत्र, भोपाल के बैरसिया क्षेत्र और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दतिया विधानसभा और सीधी विधानसभा में जनसभा करेंगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ विजयराघवगढ़, केवलारी, लालबर्रा, वारासिवनी, जमई में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज से हो गया। संगम तट पर हजारों श्रद्धालु…
महाकुंभ में हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया अब आधा से कम 1296 रुपये प्रति व्यक्ति हो…
पूरे देश में मकर संक्रांति का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। मकर संक्रांति…
दुनिया के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं ने कड़ाके की ठंड में भी त्रिवेणी संगम में…
कम दिखने वाली महिला नागा साधु बड़ी संख्या में प्रयागराज में दिख रही हैं। संगम…
इस वर्ष मकर संक्रांति का पावन पर्व 15 जनवरी को मनाया जा रहा है। इस…