भोपाल/रायपुर: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे खत्म हो गया. अब दोनों राज्यों में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में जहां सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए एक ही दिन मतदान होगा. वहीं, छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए शुक्रवार को वोट डाले जाएंगे. दोनों ही राज्यों में मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 60 लाख के करीब है. इनमें 2.88 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.72 करोड़ महिला मतदाता है. गौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश में 22.36 लाख युवा इस बार पहली बार वोट डालेंगे. वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां कुल 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता हैं. इनमें 1.1 करोड़ पुरुष और 1.2 करोड़ महिला मतदाता हैं. प्रदेश में 15 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. मालूम हो कि छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सभी 230 में से सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं, लेकिन 2 सीटों से वो बहुमत से पीछे रह गई थी. वहीं, भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं. इसके बाद कांग्रेस ने सपा और निर्दलीय के समर्थन से सरकार बनाई थी. बाद में सिंधिया की बगावत के बाद 22 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिससे कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज फिर से सीएम बन गए. उधर, छत्तीसगढ़ की बात करें तो 2018 में कांग्रेस ने 90 में से सबसे ज्यादा 68, बीजेपी 15 और बसपा-जोगी कांग्रेस के गठबंधन को 7 सीटें मिली थीं.
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…