नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम एवं गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी एवं भाजपा के बीच वाक युद्ध लगातार जारी है, दोनों ही दल बढ़ चढ़कर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी किए हुए हैं, इस दौरान अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा का भूत […]
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम एवं गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी एवं भाजपा के बीच वाक युद्ध लगातार जारी है, दोनों ही दल बढ़ चढ़कर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी किए हुए हैं, इस दौरान अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने भाजपा का भूत उतारने की बात कहते हुए सियासी खलबली मचा दी है, उन्होने यह बात क्यों कही आईए जानते हैं।
आम आदमी पार्टी के बेबाक नेता संजय सिंह दिल्ली के नगर निगम चुनावों को लेकर काफी सक्रिय नज़र आ रहे हैं, बीते दिन संजय सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा को निशाने पर लिया है, उन्होने जनता से कहा कि, घर की सफाई हो या सड़क की सफाई के अलावा किसी भी तरह की सफाई के लिए झाड़ू की आवश्यकता हो ती है इतना ही नहीं यदि किसी पर भूत चढ़ जाएं तो उसे भी झाड़ू से ही उतारा जाता है।
इसके बाद संजय सिंह ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, भाजपा पर सत्ता का भूत चढ़ा हुआ है और इसे भी झाड़ू से ही उतारा जाएगा। हालांकि यह सदैव देखा गया है कि, सभी राजनीतिक दल अपने चुनाव चिन्हों के आधार पर स्लोगन एवं कविताएं तैयार कर प्रचार एवं प्रसार करती हैं लेकिन कुछ स्लोगन आपत्तिजनक भी साबित होते हैं।
धन शोधन मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता एवं मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में हैं, जेल परिसर के सीसीटीवी से उनका एक वीडियों सोशल मीडिया में बुरी तरह वायरल हो गया था जिसमें वह अपने पैरों की मालिश करवाते हुए नज़र आ रहे थे, इस पर भाजपा ने केजरीवाल मसाज पार्लर नाम से पोस्टर भी लगवा दिए थे।
इस वायरल वीडियो के लेकर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी थी कि, जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण उन्हे फीजियोथेरेपी करवाने की सलाह डॉक्टर ने दी थी, इसलिए इस वीडियो मे उनका उपचार ही हो रहा है।